छत्तीसगढ़

सारथी समाज का पहला सामाजिक भवन कवर्धा में बना The first social building of the charioteer community was built in Kawardha

।। समाचार।।

सारथी समाज का पहला सामाजिक भवन कवर्धा में बना

समाज के अध्यक्ष के हाथों कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री अकबर ने भवन का विधिवत उद्घाटन कराया

मंत्री श्री अकबर ने कंडरा समाज के सामाजिक भवन के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की

कवर्धा, 17 जनवरी 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर सामाज को शासन-प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में इसी शुरूआत हो गई है। सारथी समाज के विशेष मांग को पूरा करते हुए मंत्री श्री अकबर द्वारा विधायक निधि से जिला मुख्यालय कवर्धा में लगभग 15 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधा युक्त सामाजिक भवन बनाकर दिया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज वर्चुअल के माध्यम से सारथी समाज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री अकबर ने वर्चुअल कार्यक्रम में सारथी समाज के जिला अध्यक्ष श्री गौकरण सारथी के हाथों उनके सामाजिक भवन का लोकापर्ण कराया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने उन्हे सामाजिक भवन की चाबी भेंट की।
मंत्री श्री अकबर ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से कमजोर समाज को शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की दिशा में उठाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। हम आगे भी समाज के हितों के लिए काम करते रहेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मुन्नी कंडरा के विशेष मांग को पूरा करते हुए कवर्धा जिला मुख्यालय में कंडरा समाज के लिए 10 लाख रूपए देने की विधिवत घोषणा की।

 

 


सारथी समाज के जिला अध्यक्ष श्री गौकरण सारथी ने पूरे समाज की तरफ से इस भवन की सौगात के लिए मंत्री श्री अकबर का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि इससे पहले हमारे समाज से सामाजिक भवन बनाने की अथक प्रयास किए। जगह-जगह आवेदन दिए, लेकिन बरसो से सामाजिक भवन के लिए भटकते और तरसते रहे। उन्होने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद समाज के

 

मांगों को प्राथमिकता में समाधान कर बड़ी सौगात दी। अशोक सारथी ने कहा कि सामाजिक भवन मिलने से अब समाज के सभी दूख-सुख के आयोजनों मेंं काम आएगा। पहले किराए के भवन लेते थे। पंडाल भी किराया करते थे। इससे समाज को आर्थिक बोछ भी होता था। इस अवसर पर समाज के सदस्य श्री रोहित सारथी, श्री नारायण सारथी, श्री भुरवा सारथी, श्री अशोक सारथी, श्री भुवन सारथी, श्री पुन्नी सारथी, श्री परमेश्वर सारथी, श्री बिसेन सारथी, श्री राजू सारथी, श्रीमती अंजनी सारथी, श्रीमती लक्ष्मी सारथी, श्रीमती दुर्गा सारथी, श्रीमती रेखा सारथी, श्रीमती रोशनी सारथी, श्रीमती सरोज सारथी, सुरतिया सारथी और वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती मुन्नी कन्डरा से सीधे संवाद कर इस सौगात के

 

लिए मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री अकबर ने सारथी समाज के सभी वरिष्ठजनों से वनटूवन संवाद कर उनका हाल-चाल जाना। उनकी समस्याएं भी सुनी तथा समाज के लोगों की समस्याएं के ठोस समाधान के प्रयास के लिए पालिका अध्यक्ष तथा कवर्धा एसडीएम को निर्देशित भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री प्रमोद लूनिया, श्री सुनील साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री हिरेश सतनामी, श्री राजेश माखीजानी, एसडीएम श्री वियन सोनी, एसडीओ श्री एसके चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button