सांसद दीपक बैज के कार्य शैली से प्रभावित होकर 100 से अधिक ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश.Impressed by the working style of MP Deepak Baij, more than 100 villagers entered the Congress.

सांसद दीपक बैज के कार्य शैली से प्रभावित होकर 100 से अधिक ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश..
बस्तर सांसद दीपक बैज ने जगदलपुर – दरभा विकासखंड के ग्राम आलवा तथा ग्राम पंचायत ढोढरे पाल में विकास कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज के कार्यशैली,जनता तक पहुंच,कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित और जिस तरह से बस्तर की आवाज देश के संसद में
रेल,सड़क,जनहित मुद्दों को उठाते है से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत ढोढरेपाल,ग्राम पंचायत अलावा, ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के 100 से अधिक ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया।
जिनको सांसद दीपक बैज ने विधिवत कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया -इस दौरान बस्तर सांसद ने कहा कि निश्चित ही आप लोगों का कांग्रेस में प्रवेश से पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी हम और आप आने वाले दोनों में साथ मिलकर पार्टी हित मे काम करेंगे।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, सरपंच अलवा दसरू पोयाम, तारा बेंजाम ,डिलमिली सरपंच दुर्जन कश्यप, सरपंच कटेनार कमलू, लछु मांझी, मुन्ना लाल जनपद सदस्य केलाउर, बुधराम उपसरपंच अलवा ,चैतू राम -भूतपूर्व सरपंच की कांग्रेस प्रवेश में कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।