छत्तीसगढ़

आज दिनाँक 16 जनवरी 2021 को समिति के प्रकल्पानुसार छिरहा निवासी स्व0 श्रीमती इंदु देवी शर्मा जी के परिवार को श्रद्धाजंलि सहयोग Today, on January 16, 2021, according to the project of the committee, tribute to the family of late Mrs. Indu Devi Sharma ji, resident of Chiraha.

कवर्धा छत्तीसगढ़

आज दिनाँक 16 जनवरी 2021 को समिति के प्रकल्पानुसार छिरहा निवासी स्व0 श्रीमती इंदु देवी शर्मा जी के परिवार को श्रद्धाजंलि सहयोग राशि प्रदान की गई। कुल घोषित करने वाले 28 सामाजिक सदस्यों में से 24 सदस्यों द्वारा प्रदत्त राशि -12000₹ ( बारह हजार रुपये मात्र) उनके परिवार के मुखिया श्री धरणीधर शर्मा को मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ श्री ब्रजराज शर्मा जी के कर कमलों से प्रदान किया गया। उक्त राशि को प्रदान करने के लिए समिति की ओर से प्रसारण पदाधिकारी श्री नूतन शर्मा जी एवं श्री नीरज शर्मा जी उपस्थित रहे। साथ ही उक्त राशि प्रदान करते समय शोकाकुल परिवार के सभी सदस्य एवं विभिन्न ग्रामों से आये सामाजिकजन उपस्थित थे।

सूचनाकर्ता

*आ0शा0यु0क0समिति छग*

Related Articles

Back to top button