Uncategorized
प्रत्युषा फाउंडेशन ने दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों का किया सम्मान साथ ही तिल गुड़ लड्डू बांट मनाया प्रमुख पर्व छैरछेरा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ छेर छेरा छेरिक छेरा माई कोठी के धान ला हेरते हेरा
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार छेरछेरा प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा संघर्ष नगर सुधीर मुखर्जी वार्ड में छोटे बच्चो संग मनाया गया ।बस्ती के घरों में नन्हे बच्चो व बुजुर्गों को तिल गुड़ लड्डू का वितरण किया गया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित दृष्टि बाधित दिव्यांग बंधु श्री राम प्रसाद सोनी ,व भगिनी जैनी सोनी का सम्मान साल साड़ी स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया
इस कार्यक्रम में प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति दास मिश्रा सहित संस्था के श्रीचन्द प्रकाश सोनी ,संतोषी भोई ,विमला सोनकर दुर्गा सोनी ,शीला सोनी उपस्थित रहे ।