छत्तीसगढ़

हजारों का चोरी हुए धान के साथ आरोपियों को केल्हारी पुलिस ने पकड़ा–Kelhari police caught the accused with the stolen paddy worth thousands

हजारों का चोरी हुए धान के साथ आरोपियों को केल्हारी पुलिस ने पकड़ा—

श्री कांत जायसवाल बैकुठपुर

 कोरिया-मिली जानकारी अनुसार दो दिन पहले प्रार्थी गुलाब सिंह पिता जगबंधन सिंह ग्राम कछौड गुडरू पारा- कछौड धान खरीदी के प्रबंधक ने केल्हारी थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया रिपोर्ट दिनांक 10,11/01/2022 को प्रबन्धक ने बताया कि बीते रात में कछौड धान खरीदी केन्द्र में कोई अज्ञात व्यक्ति 20 बोरा धान जिसका कीमत लगभग 20 हजार रूपये का चोरी कर ले गया।इधर उधर पता किये पता नही चलने पर मिलने पर थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट करने पर घटना के संबंध में थाना प्रभारी तेज तर्रार तेजनाथ सिंह के द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को बताया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश देने पर थाने में अपराध क्रमांक 6/2022, धारा 379 आई.पी.सी के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। एस.डी.ओ.पी. मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह निरीक्षक प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह, आरक्षक प्रबोध मिंज, राजकुमार सेन, रामनाथ पैकरा, बारूणेन्द्र सिंह के द्वारा तत्काल घटना स्थल ग्राम कछौड धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर पूछताछ करते हुए एवं मुखबिर की सूचना पर किराना दुकानदार कछौड़ संतोष पाव को तलब कर पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को अपने साथी रामचन्द्र अगरिया, कमलेश चेरवा, अमन प्रजापति के साथ मिलकर 10 बोरी धान चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरण्डम कथन मुताबिक गवाहों के समक्ष संतोष पाव के घर के अंदर से 6 बोरा धान कीमती 4460 रूपये एवं 6 बोरी बारदान जिसमें कछौड धान खरीदी केन्द्र मार्का लगा हुआ कीमती 150 रूपये एवं घटना में प्रयोग मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स कीमती 30 हजार रूपये कुल कीमती 36410रूपये एवं रामचन्द्र अगरिया से दो बोरा धान कीमती 1520 रुपये दो बोरी बारदाना कीमती 50रूपये कुल कीमती 1570 रूपये जप्त किया गया कुल धान आठ बोरी कुल रकम 37980 रूपये का जप्त किया गया। अन्य दो आरोपी अमन प्रजापति एवं कमलेश चेरवा साकिन पहाड हंसवाही साकुन्नत से फरार है। जिसका पतातलाश किया जा रहा है। तेज तर्रार तेज नाथ सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा ।

Related Articles

Back to top button