छत्तीसगढ़

चेंम्बर ऑफ कॉमर्स ने शुरू की व्यापारी एकता के लिए सबसे बड़ी मुहिम Chamber of Commerce launched the biggest campaign for merchant unity

 

कवर्धा/छत्तीसगढ़

चेंम्बर ऑफ कॉमर्स ने शुरू की व्यापारी एकता के लिए सबसे बड़ी मुहिम ।
चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि जिले में लाखों की संख्या में व्यापारी अपना व्यापार करते है जिसमें ठेले पसरे चौपाटी से लेकर बड़े बड़े व्यापार शामिल है , चेंम्बर ने जिले के छोटे से छोटे व्यापारी तक अपनी पहुँच बनाने और उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन से जोड़ने की मुहिम प्रारम्भ की है । जिसके तहत जिले भर के सभी व्यापारियों की लिस्टिंग ऑनलाइन फार्म के माध्यम से प्रारम्भ की है ।
चेंम्बर का स्पष्ट मानना है कि संगठन छोटे व्यापारियों को नजरअंदाज नही करेगा और सभी व्यापारी हमारी ताकत है हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। इसी उद्देश्य को लेकर हम सभी व्यापारियों की लिस्टिंग करते हुए उन्हें साथ लेकर चलने की मुहिम चला रहे है । इस हेतु चेंम्बर ने एक आसान गूगल फार्म ओपन किया है जिसे व्यापारी भरे और अपने आस पास के सभी छोटे व्यापारियों को भी भरवाएं जिससे जल्द ही हम सभी व्यापारियों तक अपनी बात पहुँचा पाएंगे और उनकी समस्या भी समझ पाएंगे । कोरोना काल मे चेंम्बर और कैट की जवाबदारी काफी बढ़ जाती है और संगठन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है जिसे पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है ।

इस लिस्टिंग से सभी व्यापारियों को व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी, शासन की योजनाओं की जानकारी, उनकी समस्याओं के लिए प्लेटफॉर्म, शासन के आदेश की जानकारी, संगठन के कार्यक्रमो की जानकारी आसानी के साथ शेयर कर सकेंगे । इसका लाभ सभी व्यापारी भाइयों को मिलेगा ।

जिले में सभी ट्रेड को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है जिन ट्रेड का अभी तक संघ नही बना है या सक्रियता नही है उन्हें प्राथमिकता के साथ सक्रिय किया जाएगा जल्द ही कवर्धा जिले में चेंम्बर के अन्य विंग जैसे युवा चेंम्बर, महिला चेंम्बर, उद्योग चेंम्बर, ट्रांसपोर्ट चेंम्बर का गठन भी किया जाएगा इस हेतु प्रभारी की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी
चेंम्बर की मेन बॉडी की घोषणा अतिशीघ्र की जानी है जिसमें सक्रिय युवा व्यापारियों को बड़ी जवाबदारी देने की तैयारी है अनुभवी और वरिष्ठों को भी प्रभार दिया जाएगा अनुभव और जोश का बेहतर तालमेल चेंम्बर में देखने को मिलेगा ।

 

 

इस महत्वपूर्ण मुहिम में चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सभी सक्रिय सदस्य लगे हुए है । जल्द ही व्यापारी एकता की एक बड़ी ताकत कवर्धा जिले में दिखाई देगी । चेंम्बर ने जिले के सभी व्यापारियों से इस मुहिम में तेजी लाने का आग्रह किया है ।

Related Articles

Back to top button