_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर रक्तदान के क्षेत्र में पेश की एक नई मिशाल__Awakened Youth Blood Donation Service Committee Takhatpur presented a new example in the field of blood donation_
_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर रक्तदान के क्षेत्र में पेश की एक नई मिशाल_
तखतपुर छत्तीसगढ़
_*रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने सही समय पर रक्तदान कर नई मिशाल पेश किए*_
_तखतपुर रक्तदान का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति एक कहावत है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले यदि उस पर खुद अमल किया जाए तो दुनियां स्वर्ग बन जाएगी! ठीक उसी सिद्धांत को फलीभूत करती जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संचालक ने सिर्फ युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित ही नही करते हैं अपितु स्वयं भी रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है!_
_रक्तदान सेवा समिति के सभी संचालक प्रत्येक तिमाही के अंतराल में 8 से 10 बार रक्तदान कर चुके है एवं कुछ सीनियर संचालक तो 35 से 40 बार रक्तदान करके युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं !_
_आज तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों मे भी जरुरतमंदों को समिति द्वारा ब्लड निःशुल्क मुहैया करा रहीं हैं। जरुरतमंद व्यक्ति व मरीज के परिजन दिन हो या रात जागृत युवा सेवा समिति के संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, कैलाश धुरी, कुशाल सोनकर, गोपाल कश्यप, कान्हा साहू, शिवदास मानिकपुरी, ओंकार साहू, दुर्गेश साहू दुष्यंत साहू, पप्पू साहू, मनोज जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, ओम प्रकाश जायसवाल सहित 55 अन्य संचालकों ने ब्लड न मिलने की समस्या को जड़ से समाप्त कर एक नई मिशाल कायम किये हैं_
_गत दिवस एक पुरूष को गंभीर समस्या से पीड़ित मरीज़ को ऑपरेशन के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें B POSITIVE रक्त की आवश्यकता थी!जब इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास को मिली तो वे तत्काल अपने सभी कार्य को छोड़कर जरुरत मंद मरीज के लिए रक्तदान करने को बिलासपुर निकल गये!_
_आज रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम श्रीवास जी ने 15 वां बार रक्तदान कर उस मरीज़ को नई जिंदगी दिए !अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए भी अब युवा वर्ग पीछे नहीं है,_
_घनश्याम श्रीवास ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने कार्य के बाद बचे समय में सोशल मीडिया का प्रयोग करता हूं तथा रक्तदान सेवा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली के 55 सक्रिय युवाओं द्वारा मिलकर बनाया गया है_ _जिसमें प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता के मैसेज वायरल होते है मैं आज तक 15 वाँ बार रक्तदान कर चुका हूँ हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिए तत्पर रहता हूं साथ ही अन्य युवाओं को रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूक करना चाहता हूं।
भूपेंद्र की रिपोर्ट