तखतपुर। कार की ठोकर से बाइक चालक की मौत एक गंभीर।Takhatpur. The death of the bike driver due to the collision of the car is serious.
तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर। कार की ठोकर से बाइक चालक की मौत एक गंभीर।
कार व बाइक में भिड़ंत हो गया जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गया वहीं पीछे बैठे साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हॉस्पिटल में
पहुंचाया गया। मारने वाले युवक का पहचान नई हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथरिया मोड़ दुर्गा दाल मिल के पास शनिवार की रात्रि 9:45 बजे की घटना है। मुंगेली की ओर से आ रहे हीरो
होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ईवी 8021 का चालक ओमप्रकाश पिता सुखीराम सुखीराम धुरी अपने साथी नितेश धुरी के साथ तखतपुर की ओर आ रहा था। तभी तखतपुर की ओर से जा रहे स्विफ्ट कार सीजी 28 एम 2208 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालकओमप्रकाश पिता सुखीराम सुखीराम धुरी जराहागांव थाना अन्तर्गत ग्राम कोसमा निवासी के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वहीं पीछे बैठे साथी जराहागांव थाना अन्तर्गत ग्राम कोसमा निवासी नितेश धुरी दूर जा गिरा वह भी गंभीर स्थिति में घायल हो गए है। आसपास के लोगों ने घटना को देखकर इसकी जानकारी जरहागांव पुलिस को दिया गया जहां दुर्घटना की जानकारी मिलते एएसआई सलिक राजपूत अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और 108 से घायल व मृतक को तखतपुर समुदायिक केंद्र भेजा गया जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायल को बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया है। वहीं मृतक एक्सीडेंट करने वाला स्विफ्ट कार चालक अपने कार को छोड़कर भाग निकला है पुलिस ने कार जप्त कर लिया है। वहीं घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है