Uncategorized

जरूरतमंदो को सहायता उपलब्ध करा रही महिला जागृति समूह

महिला जागृति समूह की संस्थापिका ज्योति सक्सेना एवं समूह की सदस्यों के सहयोग से प्रोफेसर रमा क्रांति साहू,अनुपमा पाठक,शोभा गुप्ता,प्रीति सक्सेना,सुनीता चावला, अलका यतीन्द्र यादव सभी बहनों ने मिलकर दान के इस पवित्र महापर्व पर खिचड़ी,लड्डू,फल,सुहाग सामग्री,का वितरण 100 जरूरतमंद लोगों को किया मंदिर ,रेलवे,बस स्टैंड पर पर भिक्षा मांग रहे भिक्षकु को समूह की महिला समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं जिसमें ज्योति सक्सेना संस्था की अध्यक्ष विशेष रूप से सभी को जुड़कर सेवा कार्य जारी रखी है वेबिनार भी आयोजित किया जा रहा है स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए युवा दिवस के उपलक्ष्य में छुट्टी के दिन ताकि अधिक से अधिक भाग ले सके सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे, मकर संक्रांति के महान पर्व पर ही समूह की सदस्य श्रीमती शोभा गुप्ता की ओर से आज महिला प्रशिक्षण केंद्र के लिए एक सिलाई मशीन भी डोनेट की गयी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना एवं समूह की सभी सदस्यों ने शोभा गुप्ता जी के इस नेक कार्य की सराहना की समूह में 80 से ऊपर सदस्य है सभी का समाज सेवा में भरपूर सहयोग रहता है नेकी की दीवार एक नए अंदाज में बहुत ही अच्छे से जरूरत मंदों की सेवा में कार्य कर रही है

Related Articles

Back to top button