Uncategorized

*आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ग्राम तेंदुभाठा में साहू समाज द्वारा आयोजित मा कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुये।*

*कई गांवों के लगभग करोड़ो रूपये के हुये भूमिपूजन व लोकार्पण*

*साजा*—आज प्रदेश के कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे का ग्राम तेंदुभाठा में साहू समाज के द्वारा भब्य स्वागत किया गया वही समाज के द्वारा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी को मा कर्मा मंदिर का पूजा कर भवन का भूमि पूजन कराया गया।वही कृषि मंत्री चौबे जी ने अपने उदबोधन मे कहा कि ग्राम तेंदुभाठा के विकास में कोई कमी नही होगा और जो भी समस्या है।कलेक्टर आप लोगों के सामने में है वो पूरा हल करेंगे अभी संक्रमण चल रहा है।आप लोग मास्क का उपयोग करे और सतर्क रहने की बात कही।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा,पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम वर्मा,डेनिस यादव जिलाउपाध्यक्ष युंका,शोभा शर्मा,राजेश शर्मा,सुकरीत साहू,जितेंद्र साहू,भुलेंद्र साहू,बलराम साहू,आंखेराम साहू,आदि ग्राम के पंच व ग्रामवाशी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button