मुंगेली

ठंड के मौसम में बारिश…

ठंड के मौसम में बारिश

Rain in Cold: एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज
(Weather mood), सुबह से हो रही बारिश मौसम में आई और ठंडक, ठंड के दिनों में हो रही बारिश पूरे प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। रूक-रूक कर हल्की बारिश भी होती रही।
इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा है मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान से अरब सागर तक विस्तृत हो रहा है। इस वजह से अरब सागर की ओर से लगातार नम युक्त हवायें आ रहीं हैं इधर दक्षिण बंगाल सागर की ओर से भी नमीयुक्त हवाएंआ रहीं है। वहीं दोनों ओर से आ रही हवाएं मध्य भारत में टकरा रही है।इस वजह से संभावना बनी हुई है कि मध्य भारत सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 1से 2 दिनों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं 2 से 3 दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बादल छंटते ही शीतलहर पडने की भी संभावना जताई जा रही है
बादल छंटते ही पडने लगेगी कड़ाके की ठंड, 10 डिग्री तक जाएगा न्यूनतम तापमान..

*सेहत के लिए खतरनाक है ठंड में बारिश*
हेल्थएक्सपर्ट(HealthExperts)का मानना है कि इस ठंड में होने वाली बारिश में लापरवाही करने की जरूरत नहीं है। ये बारिश व ठंड नुकसान भी पहुंचा सकती है। ठंडी हवाओं के साथ साथ मौसम में गलन महसूस की जा रही है
जो कि स्वास्थ्य केलिए हानिकारक है। डॉक्टर का कहना है कि इस मौसम में शरीर को गर्म रखने की जरूरत है जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनने चाहिए वहीं खान-पान का भी खास ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button