देश दुनिया

होटल में काम कर घर लौट रही महिला से किया रेप, गिरफ्तार

सबका संदेश न्यूज़ रांची- आरोपी युवक ने बुधवार की रात वारदात को दिया अंजाम रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह स्थित एक फुटपाथी होटल में मजदूरी कर बुधवार की रात घर लौट रही महिला से एक युवक ने दो बार रेप किया.  पहली बार रियाडा भवन से आगे कब्रिस्तान के समीप और दूसरी बार होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. रेप से पहले उसने महिला को मोबाइल भी छीन लिया था. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर नामकुम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइटेंशन कॉलोनी निवासी युवक गौरव राय उर्फ शेरा (पिता अवधेश राय) को गिरफ्तार कर लिया.  साथ ही पीड़िता का मोबाइल भी बरामद कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद गौरव को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया.  पुलिस के मुताबिक गौरव राय पहले भी आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है. गौरव पहले चुटिया के कृष्णापुरी मोहल्ला में रहता था. लेकिन कुछ माह से हाइटेंशन कॉलोनी में दिवाकर नामक व्यक्ति के घर पर किराये में रह रहा था. उसके घर की पड़ताल भी पुलिस ने की. लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा.  पीड़िता ने बताया घटना के बारे में : पीड़िता ने बताया कि वह जिस होटल में काम करती है वहां बुधवार रात सवा सात बजे गौरव राय आया. कुछ देर वहां रहने के बाद उसका मोबाइल छीन लिया. फिर साथ चलने को कहा. लेकिन उसने इनकार कर दिया. मोबाइल मांगने पर नहीं दिया और चला गया.  होटल में काम खत्म कर वह रात आठ बजे घर के लिए निकली. रियाडा भवन के समीप कब्रिस्तान के पास जैसे ही पहुंची पहले से घात लगाये गौरव ने  उसे पकड़ लिया. फिर अंधेरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. कुछ समय बाद अपने दोस्त के होटल में ले गया. वहां रात दो बजे तक कब्जे में रखा और रेप किया. इसके  बाद भाग गया. महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी.  पहले भी पांच बार जेल जा चुका है गौरव राय पुलिस के मुताबिक गौरव राय पहले भी पांच बार जेल जा चुका है. वर्ष 2003 में धुर्वा जेएन कॉलेज में गोली  चलाने के आरोप में जेल गया था.  दूसरी बार 2009 में गनपत भंडार दुकान में समान लेने के दौरान दुकान के स्टाफ पर गोली चलाने में जेल गया. तीसरी बार 2014 में डीआरएम ऑफिस में टेंडर भरने जाने के क्रम में पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़ कर जेल भेजा. चौथी बार 2016 में अनगड़ा में  ईंट भट्ठा मालिक से रंगदारी लेने गये गौरव व उसके तीन साथियों को पुलिस ने जेल भेजा था. पुलिस ने तब उसके पास से तीन पिस्टल, पांच कारतूस बरामद किये थे. पांचवीं बार मारपीट के मामले में जेल गया था.  जेल में दबंग छवि थी, शेरा कहते थे कैदी दुष्कर्मी युवक ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2003 में उसे पहली बार धुर्वा पुलिस ने जेल भेजा था. जेल में उसने एक कैदी से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था. इससे जेल में उसकी दबंग छवि बन गयी थी. तब अन्य कैदी उसे शेरा के नाम से बुलाने लगे थे.

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button