छत्तीसगढ़

सभी महाविद्यालयों में परीक्षाओं को स्थगित करने आदेश जारी Order issued to postpone examinations in all colleges

बिलासपुर। एनएसयूआइ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआइ के पदाधिकारी और छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुधीर शर्मा का घेराव किया गया। इस दौरान सभी महाविद्यालयों में परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी भी किया गया।

 

 

 

जिलाध्यक्ष का कहना है कि एनएसयूआइ की टीम द्वारा 10 जनवरी को विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में होने वाली आंतरिक परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की गई थी तथा चेतावनी दिया गया था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो एनएसयूआइ उग्र आंदोलन करेगी।

 

 

 

 

इसके बाग 11 जनवरी अटल विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालयों में परीक्षाएं यथावत संचालित रहेंगी, इसीलिए कुलसचिव से इस मांग को लेकर घेराव किया गया कि अभी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में परीक्षाओं को तब तक स्थगित किया जाए, जब तक कि यूजीसी अथवा राज्य शासन द्वारा आदेश नहीं आता कि परीक्षाएं अभी आफलाइन पद्धति से लेना ही है। इस दौरान कुलसचिव डा. सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डा. प्रवीण पांडेय एवं परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह ने सहमत होकर तत्काल प्रभाव से स्थगित करने आदेश जारी किया।
रंजीत सिंह ने परीक्षाओं के स्थगित करने पर कुलसचिव,परीक्षा नियंत्रक,परीक्षा प्रभारी का सभी छात्र छत्राओं की ओर से आभार व्यक्त किया,रंजीत सिंह ने यह भी कहा कि यदि राज्य शासन द्वारा ऐसा आदेश आता कि परीक्षाएं कोरोना के संक्रमण के साथ आयोजित होंगी तब इसके विरोध में टीम राज्य शासन के खिलाफ छात्रहित में लड़ाई लड़ेगी और मांग को पूरा कराएगी।
इस पर मांग को मानते हुए तत्काल अधिसूचना जारी कर सभी महाविद्यालयों में परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विकास ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक, जिला महासचिव रंजेश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराज साहू, जिला महासचिव अंकित सोनी, जिला महासचिव नवीन कुमार,जिला सचिव देवाशीष सिंह, शुभम गुप्ता, सुमित शुक्ला आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button