देश दुनिया

प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग के सवाल पर ली चुटकी, बोलीं- ‘हम प्रैक्टिस करने में..प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली प्लानिंग के सवाल पर ली चुटकी, बोलीं- ‘हम प्रैक्टिस करने में..Priyanka Chopra took a jibe on the question of family planning, said- ‘We are in practice ..

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों अपने-अपने काम को लेकर बेहद व्यस्त चल रहते हैं, लेकिन इतनी व्यस्तता के बाद भी दोनों एक-दूसरे को टाइम देना नहीं भूलते. अक्सर दोनों की लवी-डवी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. खास मौकों पर यह प्रियंका और निक हमेशा साथ होते हैं. लेकिन, बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की तलाक की खूब चर्चाएं रहीं. ये सब प्रियंका चोपड़ा

 

(Priyanka Chopra Family Planing) के अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव करने के बाद हुआ. हालांकि, अफवाहों पर बाद में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी थी और इन खबरों को गलत बताया था.लेकिन, अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फैमिली प्लानिंग पर बड़ी बात कही है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में कई बार इनके फैमिली शुरू करने पर सवाल उठ चुके हैं. कपल ने भी कई बार फैमिली प्लानिंग पर अपनी बात रखी है. अब एक नए इंटरव्यू में, प्रियंका चोपड़ा ने भविष्य में मां बनने के अपने प्लान के बारे में बात की है.प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि कैसे वह और पति निक जोनास जब भी ऐसा होता है तो अपनी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तैयार रहते हैं. इससे पहेल 2019 में भी प्रियंका चोपड़ा ने अपना परिवार आगे बढ़ाने पर बात की थी. एक्ट्रेस पहले ही बोल चुकी हैं कि घर खरीदना और बच्चे मेरी टू-डू लिस्ट में हैं. मेरे हिसाब से घर वहीं है, जहां आप खुश हैं. जब तक मेरे अगल-बगल वे लोग हैं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं. यही नहीं, निक जोनास ने भी बच्चों को लेकर अपना लगाव जाहिर किया था और कहा था कि ‘मुझे उम्मीद है कि हमारे भी बच्चे होंगे.’

Related Articles

Back to top button