छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 ने 71 हीट का दैनिक उत्पादन कर बनाया नया रिकॉर्ड

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 11 जनवरी, 2022 को कुल 8660 टन उत्पादन के साथ 71 हीट कास्टिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया है, यह रिकॉर्ड पिछले सर्वश्रेष्ठ 20 मार्च 2019 को हासिल किए गए 8420 टन उत्पादन के रिकॉर्ड को पार करते हुए बनाया है।

एसएमएस-2 के कन्वर्टर शॉप में उत्पादित क्रूड स्टील को कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप (सीसीएस) के स्लैब कास्टरऔर ब्लूम्स कास्टर द्वारास्लैब और ब्लूम्स में ढाला जाता है। स्लैब्स को प्लेट में रोलिंग के लिए प्लेट मिल में भेजा जाता है, जबकि ब्लूम्स कोरेल और स्ट्रक्चरल मिल में रोलिंग कर रेल उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है।

सेल-बीएसपीके निदेशक प्रभारी, अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टील मेल्टिंग शॉप-2को उनके कुषल नेतृत्व हेतु एसएमएस-2 बिरादरी के साथ-साथ संबंधित शॉप्स और विभागों को रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button