छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट में लगातार बन रहा है कीर्तिमान,इसके विभाग उत्पादन में अपना ही तोड़ते जा रहे भी रिकार्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार कीर्तिमान बनते जा रहा है। संयंत्र के विभाग उत्पादन में और डिस्पैच में अपने ही विभाग का लगातार रिकार्ड तोडते जा रहे हैं। इसी तारतम्य में भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल यूआरएम तथा बीआरएम ने माह अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादन के नए रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।

प्लेट मिल ने 9 महीने में 93,179 टन बॉयलर प्लेटस् का उत्पादन कर, वर्ष 2017.18 के इसी अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 75,794 टन को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। संयंत्र की मॉडेक्स इकाई यूआरएम ने 5,09,838 टन फिनिश्ड रेल प्रोडक्शन कर पिछले वर्ष 2020.21 के 5,06,761 टन प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल से दिसम्बर 2021 अवधि में 5,10,299 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया। बीआरएम ने यह रिकॉर्ड वर्ष 2020-21 के इसी अवधि में उत्पादित 2,37,920 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।

सेलेबल स्टील उत्पादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन
बीएसपी ने चालु वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 34,26,790 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2013-14 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादित 33,97,583 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

एसएमएस.2 ने 38 हीट निकालकर नया रिकॉर्ड बनाया
संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शॉप.2 ने 6 जनवरी को कंटीन्यूअस कास्टिंग शॉप ;सीसीएसद्ध के कास्टर.6 से सिंगल टंडिश में सिंगल सीक्वेंस में 38 हीट का उत्पादन कर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। 4 जून 2015 को बनाए गए 36 हीट के सिंगल सीक्वेंस के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया गया। यह उपलब्धि एसएमएस.2 और बीएसपी के लिए उल्लेखनीय है क्योंकि इससे शॉप्स को स्लैब की उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगीए जिसकी स्टील बाजार में उच्च मांग है। यह उपलब्धि कार्यपालक निदेशक ;वक्र्सद्ध अंजनी कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य महाप्रबंधक ;एसएमएस.2द्ध सुशील कुमार के नेतृत्व में प्राप्त हो सकी है।

डिस्पैच में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
संयंत्र के विभिन्न विभागों ने मिलकर अप्रैल से दिसम्बर 2021 अवधि में 18,30,622 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा 34,67,564 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग कर अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमशरू वर्ष 2019-20 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि के 16,28,645 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा वर्ष 2013-14 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 33,64,115 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग को पार कर नया बेस्ट अप्रैल से दिसम्बर का कीर्तिमान दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button