नीलांचल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर पिथौरा के युवा व लाखागढ के महिलाओं ने ली नीलांचल की सदस्यता.Impressed by the public service work of Nilanchal, the youth of Pithora and the women of Lakhagarh took the membership of Nilanchal.
*नीलांचल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर पिथौरा के युवा व लाखागढ के महिलाओं ने ली नीलांचल की सदस्यता…*
पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी आलेख मोहांती,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर,ज़िला मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजा खनुजा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल महामंत्री सौरभ सोना,भाजयुमो नेता राकेश मरावी,भाजयुमो नेता विमलेश चौरसिया,गजेंद्र अग्रवाल,केशव मोहांती,ठाकुर राम सिन्हा,इरफ़ान खान,मनिंदर सिंह,अशोक साहू,सुकेश मोहांती,संतराम चौहान,दूकली बाई चौहान,धनेश्वरी सोनवानी,धनश्याम सोनवानी,अभिषेक तिवारी,विनोद जगत,पुन्नी बाई जगत,पुरशोत्तम सेन,लक्की यादव,विशाल यादव,निखिल गोस्वामी,
ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
श्री अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। नीलांचल सेवा समिति द्वारा परिचय पत्र बनाया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के अत्यधिक अस्पतालो में इलाज हेतु सुविधा दी जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा तत्काल प्रदाय होगी. गरीब एवं निःशक्तजनों का ईलाज निःशुल्क किया जाएगा। शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए आमजन की मूलभूत समस्याओं को समाधान करते हुए सम्बन्धित अधिकारी तक पहुचाने का कार्य नीलांचल के सेक्टर प्रभारी व ग्राम प्रमुख द्वारा समस्या हल किया जाएगा।
इस अवसर नीलांचल सेवा समिति के सरक्षक द्वय बजरंग अग्रवाल,यशवंत छाबड़ा,पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा,सह प्रभारी जतिन ठक्कर,महिला संयोजिका लक्ष्मी दीप,कोमल मोहांती,मंदीप होरा,विजय सेन,
बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा,गढ़फुलझर सेक्टर प्रभारी हरज़िंदर सिंह हरजु,आकाश सिन्हा,सहित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।