Uncategorized
*बेरला सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को सेनेटाइजर किया गया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220113-WA0100.jpg)
बेमेतरा:- बेरला सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में छात्र हुए पॉजिटिव परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया और वर्तमान में कुछ दिन पहले 8 वी कक्षा के छात्र का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी स्कूल परिसर में सेनेटाइज करवाया गया। जनप्रतिनिधि ने प्राचार्य को कहा गया की अभी वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द कुछ दिनों के लिए स्कूल की छुट्टी दिया जाए और सभी विद्यार्थियों का भी सेंपल कराया जाए। प्राचार्य विशंभर साहू, पार्षद अर्जुन देवांगन, शिवझड़ी सिन्हा व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।