छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली ऐसा त्यौहार है जिसे सभी समुदाय के लोग मनाते है-बीडी कुरैशी

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी के मुख्य अतिथ्य में  कैम्प 1 ब्लाक कांग्रेस कमेेटी द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष श्रीमति तुलसी साहू ने किया।
इस अवसर पर कुरैशी ने कांग्रेसजनों को अपने उद्धबोधन में होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व में होली ऐसा त्यौहार है जिसे सभी समुदाय के लोग मनाते है जबकि होली 2 दिन का त्यौहार है पहले दिन होलिका दहन करते है और दूसरे दिन रंग गुलाल एक दूसरे के उपर डाल कर गीत गाते है और गले मिलते है होली त्यौहार मुगल काल में अकबर जोधाबाई के साथ जहाँगीर नूरजहाँ एवं देश के अंतिम मुगल बादशाह बहादूर शाहजफर के बारे में इतिहास में उल्लेख है कि होली का त्यौहार अपने मंत्रियो के साथ मनाया करते थे।
कार्यक्रम में श्रीमति तुलसी साहू, बैजनाथ शुक्ला, मन्नान गफार खान, सलमान खान, संतोष जालंधर, रामाविश्वकर्मा, मेरिक सिंह, दुर्गा प्रसाद साहू, अब्दुल तहुर पवार, गुलाम उस्मानी, नूर मेमन, महेश जायसवाल, ईश्वरचंद्र त्रिपाठी, प्रभाकर जगबंधु, सज्जन प्रसाद दिक्षित, अमीर अहमद, अनिल सिंह, जोहन सिन्हा, रफी सिद्दिकी, रवि गनवीर, गिरवर लाल साहू, नईम बेग, हुमांयु सुलतान, दीदार भाई, नरेन्द्र कौशिक लखनूराम बावनकर, निर्मला सिंह, दुर्गा ताम्रकार, आजाद अली अंसारी, दिनेश गुप्ता, जवाहर लाल मृत्यंजय भगत, दुर्गेश, रमण मिश्रा, परवेज आलम, मो, सलीम, टी.एस, देवकुमार बंजारे, मो. शहाबुदीन, राहुल डी डी, संजीत, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button