पदोन्नति में पूर्ण पारदर्शिता अपनाई जाएगी-जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया Full transparency will be adopted in promotion – District Education Officer assured

*पदोन्नति में पूर्ण पारदर्शिता अपनाई जाएगी-जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया*
*कांकेर.. छत्तीसगढ़ शासन के वन टाइम रिलैक्सेशन के आदेश के पश्चात पूरे छत्तीसगढ़ सहित कांकेर जिले में भी समय सारणी अनुसार सहायक शिक्षक एलबी शिक्षक एलबी को प्राथमिक प्रधान पाठक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक एवं पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक पदों में पदोन्नति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने पदोन्नति हेतु जारी सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एल.बी.संवर्ग की संभाग स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची में व्यापक पैमाने पर हुई त्रुटियों की ओर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समय सीमा में समस्त त्रुटियों का निराकरण का अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर ने संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित कर सत्यापन कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पीडीएफ़ बनाकर व हार्ड कॉपी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु एसोसिएशन को आश्वस्त किया। साथ ही कहा कि
पदोन्नति प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता अपनाई जावेगी इस दौरान कोविड-19 कोरोनावायरस रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाकर संपूर्ण कार्यों को संपन्न किया जावेगा।*
*इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी वाजिद खान, हेमेंद्र साहसी, स्वदेश शुक्ला, संतोष जयसवाल, सत्यनारायण नायक, मनीष तिवारी, नितेश उपाध्याय, वैभव मेश्राम, रवि शंकर यादव, मुकेश जैन, किशोर विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम सोनवंशी, उपस्थित रहे*