छत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा उत्सव में रखा गया ऑनलाइन प्रतियोगिता – बजरंगदल Online competition held in Swami Vivekananda Jayanti Yuva Utsav – Bajrang Dal

 

*स्वामी विवेकानंद जयंती युवा उत्सव में रखा गया ऑनलाइन प्रतियोगिता – बजरंगदल*

*जिला कवर्धा- 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती को हम सभी युवा उत्सव के रूप में मनाते आए है,इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष विहिप बजरंगदल जिला कबीरधाम द्वारा ऑनलाइन रँगीली, चित्रकला, भाषण,निबन्ध व स्वामी जी के गेटप पर ड्रेस कोड की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे चित्रकला – भूमि सोनवानी,कृतिका राजपूत, अनुभव राजपूत, गीतू साहू,कुणाल सोनी,प्रिया सोनी,स्वयं 

 

श्रीवास्तव,दुर्गेश्वरी साहू,अभिलाषा मिश्रा, आकांक्षा सिंह,स्वाति टंडन,साक्षी शर्मा,भारती चंद्रवंशी,श्रद्धा शर्मा,प्रियंका शर्मा,भावना साहू ,श्रद्धा शर्मा -रंगोली -अभिलाषा मिश्रा।। भाषण – भूमि सोनवानी,प्रिया सोनी,कुणाल सोनी,नित्या गुप्ता,उज्ज्वल शर्मा,मिहिर खत्री,विष्णु पटेल,युक्ता शर्मा– ड्रेस कोड- कुणाल सोनी, उज्ज्ज्वल शर्मा–निबंध-प्रतिष्ठा शुक्ला,दुर्गेश्वरी साहू,आकांक्षा सिंह,पायल चंद्रवंशी,शिवानी गुप्ता, साथ ही नगर के वरिष्टजन रोहित पाठक जी ने भी इसमे अपना विचार प्रकट करते हुए भाग लिया जिसमे से बजरंदल कमेटी ने प्रतिभागियों को उनके प्रस्तुति के आधार पर उनका स्थान चयन किया है जिसमे रंगोली-1st अभिलाषा मिश्रा/ड्रेस – 1st उज्ज्वल शर्मा, 2nd कुणाल सोनी/निबंध – 1st प्रतिष्ठा शुक्ला, 2nd शिवानी गुप्ता ,3rd पायल चंद्रवंशी,4th दुर्गेश्वरीसाहू ,5thआकांक्षा सिंह/चित्रकला- 1st गीतू साहू ,2nd कृतिका राजपूत, 3rd भावना साहू, 4th अनुभव सिंह,5th श्रद्धा शर्मा/भाषण- 1st विष्णु पटेल,2nd नित्या गुप्ता,3nd युक्ता शर्मा,4rdभूमि सोनवानी, ने स्थान प्राप्त किया है*
*बजरंगदल जिला स. संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया स्वामी जी युवाओ के प्रेरणा है उन्होंने सम्पूर्ण विश्व मे भारत और हिंदुत्व का परचम लहराया था,स्वामी जी कहते थे सफलता पाने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है, कोविड प्रोटोकॉल के कारण हमने

 

 ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी थी जिसमे बच्चो ने भाग लिया, इस प्रकार का आयोजन युवा पीढ़ी को हिंदुत्व और राष्ट्र भक्ति से जोड़ने का काम करती है हम समस्त प्रतिभागियों को सम्मान में पुरस्कार व प्रसस्ती पत्र प्रदान करेंगे हमारा प्रयास रास्ट्र भक्ति की ओर बच्चो को मोड़ना है,ऐसा आयोजन हम सतत कराते रहेंगे इस आयोजन जिला गौ सह प्रमुख मृगेंद्र राजपूत, अपेन्द्र चौबे, जिला सुरक्षा प्रमुख राहुल राजपूत सम्मिलित रहे*

Related Articles

Back to top button