देश दुनिया

शादी में झमाझम नाची दुल्हन, नहीं पसंद आया गाना तो मियां ने दे दिया तलाक !The bride danced in marriage, did not like the song, then Mian divorced!

शादी को लेकर सभी लड़कियों के अपने सपने होते हैं. कोई शादी में सबसे महंगे कपड़े पहनना चाहता है तो कोई झूमकर नाचना चाहता है. एक दुल्हन ने भी कुछ ऐसा ही किया तो अगले ही पल उसकी सारी खुशियां खत्म होने की नौबत आ गई. सुनने में ये बात भले आपको अजीब (Weird Divorce) लगे, लेकिन ये घटना सौ फीसदी सच है.ये घटना इराक की राजधानी बगदाद (Iraq News) की है. यहां एक पति से अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने शादी के दौरान एक ऐसे गाने पर डांस कर दिया, जो उसे पसंद नहीं था. यूं तो ये बात यकीन करने लायक नहीं है लेकिन ये सच है कि शख्स ने पत्नी को शादी के बाद सिर्फ उसके एक डांस परफॉर्मेंस के चलते छोड़ दिया.घरतोड़ू गाने ने करवाया तलाक
गल्फ न्यूज़ के मुताबिक एक इराकी आदमी की शादी में उसकी दुल्हन ने एक खास गाने में झमाझम डांस कर दिया. दुल्हन का डांस तो अच्छा था लेकिन जिस गाने पर वो नाच रही थी, वो दूल्हे और उसके परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आया. दरअसल ये एक सीरियन गाना था, जिसके बोल थे- ‘मिसयतारा’. हिंदी में इसका मतलब हुआ – मैं तुम्हें अपने मु्ताबिक चलाऊंगी और तुम्हें नियंत्रित करूंगी. गाने के बोल सुनते ही दूल्हे का पारा चढ़ा और उसने दुल्हन के साथ झगड़ा करने के बाद आखिरकार शादी ही तोड़ दी. ये सीरियन गाना लैमिस कान ने गाया है, जो शादी के दौरान ही गाया गया था. वैसे इस गाने का इतिहास की घरतोड़ू है. इससे पहले भी पिछले साल इस गाने को जॉर्डन में एक शादी के रिसेप्शन के दौरान दुल्हन ने बजाया था और जोड़े का तलाक हो गया था

 

.और भी हुए हैं अजीबोगरीब तलाक
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इससे पहले भी ऐसे अजीबोगरीब तलाक हो चुके हैं. इज़राइल में एक ऑस्ट्रेलियन शख्स की पत्नी ने उससे तलाक लेना चाहा तो उसे अगले 8000 साल के लिए इज़राइल में रहने की सज़ा सुना दी गई. ऐसा न करने पर इ शख्स को 3 मिलियन अमेरिकन डॉलर की रकम का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं अपने देश में भी एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक ले लिया क्योंकि वो बहुत दयालु है और उससे झगड़ा नहीं करता.

Related Articles

Back to top button