Uncategorized
*विलास भोसकर संदीपान जिला कलेक्टर ने किया गिधवा परसदा जलाशय का दौरा*
बेमेतरा:- जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा में शीतऋतु मे देश विदेश से बड़ी संख्या मे प्रवासी पक्षी आते हैं। यहां के जलाशय की आर्द्रभूमि (वेटलैण्ड) से उन्हे भोजन चारा उपलब्ध होता है। गिधवा परसदा के ग्रामीण इन पक्षियों का संरक्षण करते हैं। कलेक्टर महोदय विलास भोसकर संदीपान एवं डीएफओ दुर्ग धम्मशील गणवीर जी ने कल गिधवा परसदा का दौरा कर पक्षी महोत्सव आयोजन के संबंध मे की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।