छत्तीसगढ़

देश के 112 आकांक्षी जिलों में नारायणपुर स्वास्थ्य और पोषण में अव्वल Narayanpur tops in health and nutrition among 112 aspirational districts of the country

*देश के 112 आकांक्षी जिलों में नारायणपुर स्वास्थ्य और पोषण में अव्वल*

*कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य को सराहा*

नारायणपुर 12 जनवरी 2022 – नीति आयोग के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल नारायणपुर जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के नेतृत्व में विकास के मापदंडों में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नीति आयोग के तय मानकों पर काम करते हुए नारायणपुर जिला ने पूरे देश में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया है। देश के आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य और पोषण में नारायणपुर को पहला स्थान मिलने पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य की सराहना की है और आने वाले समय में और अधिक मेहनत कर जिले को रैंकिंग में और ऊपर ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह एक बड़ी खुश-खबरी है और कोरोना काल के बाद नारायणपुर जिले में तरक्की की नई बुलंदियों को छूने का हौसला दिया। कलेक्टर ने जिले के प्रगति की दिशा में एक ठोस शुरुआत बताते हुए जनकल्याण के कार्यों की गति को निरन्तर बनाये रखने की बात कही।
नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के नवम्बर 2021 की डेल्टा रैंकिंग जारी की गई, जिसमें नारायणपुर जिला ने स्वास्थ्य और पोषण में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्वास्थ्य और पोषण, वित्तीय समावेश और कौशल विकास ,आधारभूत अधोसंरचना के मानकों में सुधार आने से डेल्टा रैंकिंग की कम्पोजिट स्कोर में नारायणपुर जिला का 27वें स्थान रहा। वहीं वित्तीय समावेश व कौशल विकास में 109 वें, शिक्षा में 9वां , कृषि में 110वे, आधारभूत संरचना में 92वें डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिला को दिया गया है।

 


उल्लेखनीय है कि 5 वर्गों के विभिन्न मानक बिन्दुओं पर नीति आयोग ने देश के 112 जिलों की रैंकिंग जारी की है। नीति आयोग द्वारा विकास के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर देश के सर्वाधिक सुधार वाले आकांक्षी जिलों की माह नवम्बर 2021 की डेल्टा रैंकिंग में नारायणपुर जिला देश में 27 वां स्थान हासिल किया। देश के आंकाक्षी जिलों में सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई प्रगति के आधार पर नीति आयोग द्वारा रैंकिंग की गई है।

Related Articles

Back to top button