Uncategorized

12 जनवरी से तृतीय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रोस्टर में एक तिहाई संख्या में करेंगे ड्यूटी

बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश,

जांजगीर-चांपा जिले सभी शासकीय कार्यालयों में 12 जनवरी से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक तिहाई संख्या में रोस्टर वार ड्यूटी करेंगे। सभी कार्यपालिक श्रेणी और इससे ऊपर के अधिकारी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलाव को रोकने के मद्देनजर उक्ताशय का आदेश आज जारी किया।
जारी आदेश में कहा गया है कि
छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड -19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा समय – समय पर दिशा – निर्देश जारी किया गया है । वर्तमान में जांजगीर – चाम्पा जिले में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर कार्यालय , अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग , शासकीय कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन हेतु निम्नानुसार आदेश जारी किया गया है-
कलेक्टर कार्यालय , अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग , शासकीय कार्यालयों में कल से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक तिहाई तक बुलाया जावे । इसके लिए पृथक से संबंधित विभाग / कार्यालय द्वारा रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जावे । सभी वरिष्ठ अधिकारियों , द्वितीय श्रेणी अधिकारियों एवं कार्यपालिक अधिकारियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रहेगी ।
समस्त अधिकारी, कर्मचारी , कोविड -19, के संक्रमण से बचाव हेतु समय – समय पर जारी दिशा – निर्देशों को अनिवार्यतः रूप से पालन करेंगे । समस्त अधिकारी / कर्मचारी फेस मास्क , सेनेटाईजर का अनिवार्यतः उपयोग करेंगे । कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय , अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग , शासकीय कार्यालयों में मात्र आवश्यक कार्य हेतु बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी ।

Related Articles

Back to top button