![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220112-WA0277.jpg)
कवर्धा,बोड़ला। जीवन यादव। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर अनिल निर्मलकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। छात्र संघर्ष परिषद के शहर अध्यक्ष नेतराम यादव
उन्होंने कहा कि उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं। ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। इस अवसर पर छात्र संघर्ष परिषद के छात्र एवं छात्राओं जिसमें छात्र नेता अनिल निर्मलकर, सीएसपी शहर अध्यक्ष नेतराम यादव, सौरभ निर्मलकर अन्य युवा, छात्र उपस्थित रहे ।