*ठेकेदार के लापरवाही से यातायात भटके रहे ग्राम के नाम से, मोहभट्ठा से भेड़नी तक सड़क किनारें पर लगे बोर्ड पर लिखी ग्राम के नाम त्रुटि होने से अशिक्षा का प्रमाण दे रहे है जिम्मेदार अधिकारी*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220112-WA0059.jpg)
बेमेतरा/बेरला:- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिम्मेदार अफसरों एवं निर्माण ठेकेदारों की गलतियों एवं लापरवाही का खामियाजा आम ग्रामीण को भुगतना पड़ता है। जिसमे ताज़ा मामला जिला अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम मोहभट्ठा से ग्राम भेड़नी तक निर्मित सड़क में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।जहाँ पूरी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण हुआ।जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य को रत्ना खनिज उद्योग रायपुर के ठेकेदार एजेंसी के द्वारा बनाया गया है। जिसमे सड़क का नाम मोहभट्ठा से भेड़नी तक है जिसकी लंबाई 15.10 किलोमीटर व लागत 634.28 लाख रुपये है।वही इस सड़क मार्ग के कार्यपालन अभियंता का नाम एस.के.साहू(पी.आई. यू1) जिला बेमेतरा, क्रियान्वयन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ.ग. शासन के देख रेख में किया गया है। आपको बता दे कि बोर्ड पर एक और जानकारी दिया गया जिसमें भारत निर्माण के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लिखा है कि निर्धारित संधारण दायित्व अवधि में 5 वर्ष तक किये जाने वाले संधारण कार्य का विवरण पर लिखाई पोताई के साथ अन्य कार्य के विवरण दिया गया है। इसके साथ ही ठेकेदार ग्राम के नाम का गलत बोर्ड लगा कर आम नागरिकों को भ्रमित कर भटका रहे है। इससे यातायात करने वाले राहगीरों, मुसाफिरों एवं रहवासी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा ग्राम मोहभट्ठा से भेड़नी तक बने सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने है यह ग्राम मोहभट्ठा, मनियारी, खम्हरिया(एम), सलधा, डड़जरा व भेड़नी आदि ग्राम होकर सड़क निर्माण हुआ है। जिसमे ठेकेदार की लापरवाही एवं सम्बंधित अधिकारी की अज्ञानता के कारण से ग्राम के नाम मनियारी को मनिहारी और ग्राम खम्हरिया(एम) को खमरिया कर अशिक्षा का प्रमाण दे रहे है।वही सूचक बोर्ड में भी ग्राम मोहभट्ठा को मोहभटा, ग्राम भेड़नी को भेदनी व ग्राम हड़गाव को हदगाँव लिखकर अपनी अशिक्षा एवं अज्ञानता सहित लापरवाही का परिचय दे रहा है। लिहाजा अफसरो एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से निर्मित गड़बड़ ग्राम पट्टिका व सूचक बोर्ड के कारण लोगों को भ्रमित होना पड़ रहा है, जो कि पँचायत व ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कमियां एवं ख़ामियां को उजाकर करता है।
*जिम्मेदार अफसर जानबूझकर बने अनजान*
जांच के दौरान भी देख कर अनदेखा किया गया। यहां तक भी नही देखा गया कि ग्राम के नाम पर त्रुटि हो गया तो सुधार किया जाए इसके बावजूद भी लापरवाही किया गया। जिनके खामयाजा ग्रामीणों के साथ राहगीरों को भुतकना पड़ रहा है।
*शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर गलतियों को दे रहे बढ़ावा*
आपको बता दे कि यही ग्राम मोहभट्ठा से भेड़नी के बीच सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहभट्ठा व सलधा मजगांव है और जिले के प्रसिद्ध मंदिर ग्राम संडी के सिद्धि माता मंदिर की को जाते है वही कई प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी गुजरते है। फिर भी देख कर अनदेखा कर रहे है। इस प्रकार सड़क किनारे पर लगे ग्राम के नाम पट्टिका पर लापरवाही होने पर अनदेखा करने से लापरहो का हौसला बुलंद होते नजर आ रहे है।