देश दुनिया

सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए 22 कैरेट और 24 कैरेट का रेट The fall in the price of gold, silver also became cheaper, know the rate of 22 carat and 24 carat

नई दिल्ली. Gold-Silver Prices Today: सोना पिछले कुछ दिनों से 48,000 रुपये के नीचे नजर आ रहा है. इस समय अगर देखा जाए तो गोल्ड के साथ ही सिल्वर के रेट में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज गोल्ड 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतें भी (Silver price) 0.12 फीसदी फिसल गई हैं.

यहां चेक करें कितना सस्ता हुआ आज गोल्ड-सिल्वर
आज MCX फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 47,659 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.12 फीसदी की कमी के साथ 61,030 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

 

यहां चेक करें कितना सस्ता हुआ आज गोल्ड-सिल्वर
आज MCX फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 47,659 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.12 फीसदी की कमी के साथ 61,030 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

अगर आप घर बैठे जानना चाहते हैं सोने का रेट तो अपनाएं ये तरीका
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक की जा सकती है सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

 

2020 में 56 हजार को पार किया था Gold
अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना फरवरी वायदा MCX पर 47,543 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,666 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रहा है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button