*लावातरा हाईस्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का हुआ टीकाकरण*

*बेमेतरा(बेरला)*:-शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के विद्यालयीन बच्चों का टीकाकरण किया जाना है , जिसके अंतर्गत बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में कक्षा नवमी एवं दसवीं के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 विद्यार्थियों तथा इस आयु वर्ग के शाला से बाहर 15 विद्यार्थियों का, इस प्रकार कुल 60 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री रविशंकर देशलहरे ,व्याख्यातागण श्री भुवन लाल साहू ,श्री अनुज राम साहू , सुश्री शहनाज बानो खान , श्रीमती जमुना साहू , शिक्षकगण श्री दिनेश कुमार साहू , श्री अब्राहम एक्का , श्री हरीश देवांगन संकुल समन्वयक , श्रीमती सीताबाई कुर्रे सरपंच , श्री केहर सिंह साहू सचिव, कुमारी काजल साहू स्वयंसेवी , श्रीमती अनुसूईया साहू रोजगार सहायक एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा ।