छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना मौसम के बारिश से लोग हुए हलाकान, भीगते हुए घर से निकले कामकाजी लोग,बढी ठंढ से लोग हुए परेशान,

भिलाई। बेमौसम की बारिश ने आज भिलाई-दुर्ग के लोगों को हलाकान कर डाला। रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते पूरा शहर ठंड के आगोश में समा गया है। कामकाजी लोगों को भीगते हुए या फिर रैनकोट पहनकर गंतव्य को जाना पड़ा। शरीर को गर्म करने लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं चाय के अड्डे पर युवाओं की भीड़ बनी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने से भिलाई-दुर्ग शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण

इलाके तरबतर हो गए। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है। बारिश देर रात को शुरू होने के बाद दोपहर बाद तक रह रहकर बरसती रही। इससे सुबह अपने कार्य स्थल जाने वाले कामकाजी लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अनेक लोग भीगते हुए कार्य स्थल पहुंचे तो कुछ लोगों को बारिश से बचने के संसाधन का उपयोग करना पड़ा।

बारिश के साथ मौसम में आए बदलाव के चलते ठंड में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। बुजुर्ग और बच्चों को ठंड बढऩे से परेशान होना पड़ा है। कामकाजी लोगों ने अपने कार्य स्थल के आसपास अलाव जलाकर शरीर में गरमाहट लाने का इंतजाम किया। भिलाई-दुर्ग के अनेक जगहों पर जलते हुए अलाव नजर आते ही लोग हाथों को सेंकने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।

घरों में भी अलाव के साथ-साथ रुम हीटर का उपयोग कर लोग ठिठुरन से खुद को बचाने की कोशिश में लगे रहे।  मौसम का आनंद लेने युवा पीढ़ी का भी अपना अलग अंदाज देखने को आज मिला। बारिश की बौछार कम होते ही युवाओं ने चाय के अड्डे का रुख किया। चाय की चुस्की लेते हुए युवाओं ने मौसम का मज़ा लिया।

Related Articles

Back to top button