अजब गजब

रोज़-रोज़ गायब हो रहा था फ्रिज से खाना, फिर वीडियो में रिकॉर्ड हुआ ‘चोर’Food was missing from the fridge everyday, then ‘thief’ was recorded in the video

कई बार कुछ छोटी लगने वाली बातें भी इतना ज्यादा परेशान कर देती हैं कि हम जब तक उनकी तह तक नहीं पहुंच जाएं, पीछे पड़े रहते हैं. एक लड़की ने भी ऐसा ही किया, जब उसके घर के फ्रिज से रोज़ाना चीज़ें गायब होने लगीं. पहले तो उसने अपने स्तर पर इसका पता किया, फिर ऐसी तरकीब भिड़ाई कि चोर खुद ब खुद उसके सामने आ गया.

 

20 साल की ब्रिटिश लड़की अपने 3 दोस्तों के साथ एक ही फ्लैट में रहती थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, इसी बीच लड़की के फ्रिज से लगभग रोज़ाना कुछ चीज़ें चोरी होने लगीं. लड़की ने पहले तो फ्लैटमेट्स से अपनी परेशानी शेयर की. जब उसे इसका कोई जवाब नहीं मिला, तो लड़की ने फ्रिज के अंदर कैमरा लगाकर खुद चोर का पता लगाने का फैसला किया.

फ्रिज कैमरा ने किया चोरी का खुलासा
ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर इस घटना के बारे में बताते हुए लड़की ने कहा कि लगातार हो रही चोरियों के पीछे उसे अपी ही एक फ्लैटमेट का हाथ लग रहा था. ऐसे में उसने अपने एक दोस्त की सलाह पर फ्रिज के अंदर सीक्रेट कैमरा लगा दिया. करीब 1 हफ्ते तक इंतज़ार करने के बाद जब उसने कैमरे की फुटेज चेक की, तो उसका शक यकीन में बदल गया. जिस फ्लैटमेट के साथ वो रह रही थी, वही उसकी चीज़ों को देर रात 1-4 बजे के बीच में फ्रिज से निकाल लेती थी. यूं तो सभी लड़कियों के अपने-अपने फ्रिज रैक थे, लेकिन वो उसकी चीज़ें देर रात चुरा लेती थी.

Related Articles

Back to top button