दिल्ली में पूरे हफ्ते कोहरा छाए रहने की संभावना, जानें कल कैसा रहेगा मौसम There is a possibility of fog for the whole week in Delhi, know how the weather will be tomorrow

नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली में घना कोहरा (Dance Fog) छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तो अधिकतम पारा औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. साथ ही दिल्ली (Delhi) की वायु गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में रही. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
उन्होंने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे साक्षेप आर्द्रता 78 प्रतिशत थी. आईएमडी ने इस पूरे हफ्ते शहर में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. उसने कहा, “ 12 और 13 जनरवरी को घना कोहरा छाए रहेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान करीब 19 और न्यूनतम पारा करीब 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.”
वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 24 घंटे के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुलेटिन के मुताबिक, शाम चार बजे राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता 224 थी जो ‘खराब’ श्रेणी में आती है. दिल्ली से सटे चार शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर की रही. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक्यूआई 192 व गाज़ियाबाद में 186 रहा जबकि हरियाणा के फरीदाबाद में यह 196 और गुड़गांव में 175 दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ’अच्छा’, 51 और 100 के बीच ’संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ’मध्यम’, 201 और 300 के बीच ’खराब’, 301 और 400 के बीच ’बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ’गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली दूसरे नंबर पर है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि केंद्र के राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम (NCAP) में शामिल दिल्ली समेत अन्य खराब हवा वाले शहरों (गैर-प्राप्ति शहर) की वायु गणवत्ता (AQI) में तीन साल बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ या मामूली सुधार हुआ. यह दावा सोमवार को जारी एक विश्लेषण रिपोर्ट में किया गया. इसके मुताबिक, तीन साल के दौरान औसत रूप से गाजियाबाद (Ghaziabad) देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, तो दिल्ली दूसरे नंबर पर है.