छत्तीसगढ़
नेगानार के लैम्प्स प्रबंधक को किया गया निलंबित Neganar’s Lamps Manager Suspended
नेगानार के लैम्प्स प्रबंधक को किया गया निलंबित
छत्तीसगढ़
जगदलपुर- कलेक्टर एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री रजत बंसल के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्र चिंगपाल में अमानक और अवैध धान खरीदी की शिकायत की जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर चिंगपाल व नेगानार के लैम्प्स प्रबंधक श्री चोकेश्वर पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है।