*एनएसयूआई छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर साजा महाविद्यालय के प्राचार्य को ऑनलाइन परीक्षा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया*
बेमेतरा/साजा:- पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में NSUI छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य को 06/01/2022 को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे Nsui छात्र संगठन द्वारा छात्र हित में मांग कि अभी वर्तमान में मुख्य परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ होने वाला है उस समय सारणी को रद्द कर परीक्षा ऑनलाइन मोड से लिया जाना चाहिए क्योकि देश और प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस परिस्थिति में ऑफलाइन पेपर में छात्रों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा और महाविद्यालय छात्र-छात्राओ को अभी सिलेबस कंप्लीट नही हुआ है। अतः सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास प्रारंभ करने की मांग किया गया है और शैक्षणिकसत्र 2022 की परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से किये जाने संबंधित मांग किया गया है। इस अवसर पर एन एस यू आई के महाविद्यालय अध्यक्ष लिकेश साहू, मनीष माली, दिनेश साहू, लक्ष्मीकांत तिवारी, बलराम साहू, जीवेश वर्मा, कैलास, रूपेश, टिकेन्द्र, तोरन, कीर्तन, राधेश्याम एवं समस्त छात्रगण उपस्थित रहे।