राजकुमार झापटे को मिली पी. एच. डी. की उपाधि
भिलाई । श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत प्रो. राजकुमार झापटे को उनके शोधकार्य के लिए पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गयी है। प्रो. राजकुमार झापटे ने अपना शोधकार्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एन.आई.टी. रायपुर में कार्यरत डॉ. आर.एन.पटेल एवं युगांतर इंस्टीयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ.डी.डी.नेमा के निर्देशन में शीर्षक डिज़ाइन एनालिसिस एंड इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ हाइब्रिड एक्टिव पावर फिल्टर्स फ ॉर इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस लोड में सी.एस.वी.टी.यू. भिलाई से पी.एच.डी की उपाधि प्राप्त की। उनके शोध में प्रमुख रूप से स्टील इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस ऑपरेशन से पावर सिस्टम की टेक्निकल डिस्टर्बैंसेस को फिल्टर्स की मदद से हटाने पर कार्य किया।
आई.पी.मिश्रा चेयरमैन, एसजीईएस श्रीमती जया मिश्रा अध्यक्ष, एसजीईएस, डॉ पी.बी. देशमुख निदेशक एसएसटीसी ने प्रो राजकुमार झापटे को शुभकामनाये दी। झापटे ने अपनी इस उपलब्धि के श्रेय अपने मार्गदर्शक गुरुजनों, दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को दिया।
यह भी देखे…