कलेक्टर के निर्देश पर मास्क नहीं लगाने वालों पर की जा रही चालानी कार्रवाई Challan action is being taken on those who do not apply masks on the instructions of the Collector
कलेक्टर के निर्देश पर मास्क नहीं लगाने वालों पर की जा रही चालानी कार्रवाई
– 38 लोगों पर 3 हजार 800 रूपए का अर्थदण्ड
नारायणपुर 11 जनवरी, 2022- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए मास्क नहीं लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने बताया कि नगर पालिका नारायणपुर द्वारा 38 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 3 हजार 800 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए मास्क लगाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही नगरीय प्रशासन द्वारा नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को सेनेटाईज करने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है। नागरिकों को समझाईश दी जा रही है कि आवश्यकता पडऩे पर ही घर से बाहर जाएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग जरूर करें। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं।