देश दुनिया

सामान्य सर्दी जुकाम कैसे कर सकता है कोरोना से बचाव How common cold can prevent corona

कोरोना वायरस (Covid-19) के नए वेरिएंट लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसके के साथ ही इस बार एक से ज्यादा वायरस के हमले भी परेशान कर रहे हैं. डेल्टा और ओमिक्रॉन के मिश्रण के साथ फ्लू और कोरोना दोनों के वायरस का एक साथ हमला भी सुनने को मिल रहा है. इसी बीच एक अध्ययन से पता चला है कि समान्य सर्दी जुकाम (Common Cold) में हमारे शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली (Immune System) की सक्रियता कोविड-19 के संक्रमण से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर रही है. शोधकर्ताओं ने अपने नतीजों की पुष्टि करने के बावजूद चेताया है कि इसके बाद भी यह कहना सही नहीं होगा कि इससे कोविड-19 पूरी तरह से ठीक हो जाएगा या वैक्सीन की जरूरत नहीं होगी.

खास तरह की प्रतिरोधक क्षमता?
नेचर कम्यूनिकेशन में प्रकाशित इस छोटे स्तर पर किए अध्यनन में 52 लोगों को शामिल किया गया था जो उन लोगों के पास रह रहे थे जिन्होंने हाल ही में कोविड-19 संक्रमण हुआ था. इस अध्ययन में बताया गया है कि वे लोग जिन्होंने सामान्य सर्दी जुकाम से पीड़ित होने के बाद खास तरह की प्रतिरोधक कोशिकाओं की यादें विकसित कर ली हैं. उन्हें कोविड-19 संक्रमण से लड़ने में इनसे मदद मिलती है.

इसी पर भरोसा ठीक नहीं
विशेषज्ञों का स्पष्ट रूप से कहना है कि किसी को भी इस तरह के रक्षा तंत्र पर ही अकेले भरोसा नहीं करना चाहिए और वैक्सीन की भूमिका इस दौरान बहुत महत्व रखती है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. फिर भी विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी पड़ताल इस बारे में काफी जानकारी दे सकती है कि इंसान के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कैसे इस वायरस से लड़ता है.दोनों ही वायरस का संक्रमण

 


कोविड-19 की बीमारी एक  प्रकार के कोरोना वायरस से होती है और कुछ सर्दी जुकाम दूसरे तरह को कोरोना वायरस से होते हैं. इसीलिए वैज्ञानिक यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि क्या इन वायरस से पैदा हुई प्रतिरोध क्षमता दूसरे संक्रमण के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है या नहीं.

Related Articles

Back to top button