अजब गजब

लड़के ने ‘बिना कुछ किए’ ही कमाया नाम और पैसा ! लंच-डिनर भी मिलता है मुफ्त The boy earned name and money without ‘doing anything’! Lunch and dinner are also available free

सुबह से शाम तक मेहनत करने के बाद अगर हाथ में पैसे आएं तो इससे सुकून भले ही मिल जाए लेकिन वो आराम नहीं मिल सकता जो बिना कुछ किए पैसे कमाने में है. आप सोच रहे होंगे कि भला बिना काम के पैसे कैसे मिल सकते हैं? इसी सवाल के जवाब में हम आपको मिलवाते हैं जापान के शोजी मोरिमोतो ( Shoji Morimoto) से. वे एक बेहद अनोखी नौकरी करते हैं, जिसमें उन्हें कुछ भी नहीं करना होता है.जापान की राजधानी टोक्यो में रहने वाले शोजी दरअसल खुद को किराये पर उठाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें जो लोग हायर करते भी हैं, वो उनसे कोई काम नहीं करवाते, सिर्फ उनके साथ थोड़ा वक्त बिताते हैं और खिलाते-पिलाते भी हैं. शोजी मोरिमोतो उनके साथ समय बिताने के लिए कुछ नहीं तो लगभग 10 हज़ार येन यानि भारतीय मुद्रा में 7000 रुपये वसूल लेते हैं. सोचिए भला इससे शानदार नौकरी होगी कहीं?

क्यों खुद को उठाया किराये पर ?
शोज़ी खुद बताते हैं कि वे साल 2018 में बेरोज़गार थे. तभी उन्होंने इस अजीबोगरीब सर्विस की शुरुआत की. उन्होंने इसके लिए बाकायदा ट्विटर अकाउंट (@morimotoshoji) बनाया और अपनी सर्विस का नाम दिया- Do Nothing Rent-a-Man. आपको बता दें कि इस वक्त उनके अकाउंट को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने इस सर्विस के तहत उन लोगों के लिए खुद को किराये पर उठाया, जो अकेलेपन से जूझ रहे थे और अपनी बात किसी से नहीं कह पाते थे. धीरे-धीरे उनकी ये सर्विस लोकप्रिय हो गई और वे इससे लाखों की रकम कमाने लगे

 

लोगों का दुखड़ा सुनने के लेते हैं पैसे
शोजी अब तक 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी कुछ न करने की सर्विस दे चुके हैं. रोज़ाना उन्हें 2-3 लोग रेंट पर लेते हैं, जो उन्हें पैसे के साथ-साथ खाने और यात्रा का चार्ज अलग से देते हैं. कई लोग उन्हें सिर्फ बोरियत मिटाने के लिए बुला लेते हैं. वे उनके साथ बैठते हैं, बातें करते हैं और लंच या डिनर करके वापस आ जाते हैं. शोजी की ये सर्विस काफी प्रोफेशनल है, वे न तो किसी ग्राहक से दोस्ती करते हैं, न ही खुद बात शुरू करते हैं.

 

 

लोग अपनी पर्सनल परेशानी से लेकर बीमारी और अन्य बातें भी बताते हैं. वे उनकी बात सुनकर वहीं भूल जाते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button