छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पतोरा पहला ऐसा गांव जहां स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को खाली करने के लिए सक्शन मशीन शहरी क्षेत्र की सुविधाएं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी

दुर्ग। सेप्टिक टैंक भर जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्शन वाहन की सुविधा अब ग्राम पंचायत पतोरा में उपलब्ध हो गई है। अपनी तरह के पहले ग्रामीण फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सक्शन वाहन मिल गया है। इस वाहन के द्वारा न केवल पतोरा अपितु पाटन ब्लाक के अन्य गांवों में भी सेप्टिक टैंक भर जाने पर सक्शन वाहन की सुविधा मिल सकेगी। आज श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं अश्विनी देवांगन, सीईओ, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इसे रवाना किया गया।

ग्राम पंचायत पतोरा पहला ऐसा ग्राम पंचायत बन गया है, जिसके पास स्वयं का सक्शन वाहन उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण राठौर, मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा जुलाई माह को ग्राम पंचायत पतोरा का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच द्वारा पतोरा में बने एफ.एस.टी.पी. प्लांट के लिये सक्शन मशीन युक्त वाहन की मांग की गई थी इसे पूर्ण करते हुए मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक फाउण्डेशन के सहयोग से 01

ट्रेक्टर सह सक्शन मशीन युक्त वाहन राज्य स्तर से जिला दुर्ग को प्रदाय किया गया है। निगम क्षेत्र में उपलब्ध वाहनों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो पाती है। ग्राम के पास स्वयं का वाहन होने पर सभी ग्राम पंचायतों में सेप्टिक टैंक खाली कराने की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो पाया है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच, श्रीमती अंजिता साहू, गोपेश साहू पंच, महेन्द्र साहू सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button