मुंगेली

बारिश ने खोली उपार्जन केंद्र की पोल

बारिश ने खोली उपार्जन केंद्र की पोल

मनीष नामदेव

मुंगेली – उपार्जन केंद्र में लगातार चल रही हे जोरो पर खरीदी हर उपार्जन केंद्र में लगभग 70 से 80 परसेंट खरीदी हो चुकी हे लेकिन पिछले कुछ दिन पहले दिसम्बर महीने में हुए बारिश से हर उपार्जन केंद्र में लगभग हजारों बोरिया पानी में भीग गई जिसमें प्रबंधक की लापरवाही को देखते हुए जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने कई केंद्र में नोटिस जारी किए थे और धान की बोरिया का रख रखाव को लेकर व्यस्था कि गई थी
15 दिन के अंदर आए दोबारा बारिश ने उपार्जन केंद्र की रख जी

रखाव की पोल खोल दी पिछले कुछ दिन पहले हुए बारिश में भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट कर दिया गया था उसके बाद भी कई उपार्जन केंद्र में हजारों बोरिया भीग गई जिसके चलते जिला कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा लापरवाही बरतने वालों प्रबन्धक को नोटिस जारी किया गया था और रख रखाव को लेकर व्यवस्था की गई थी उसके बाद भी मौसम विभाग द्वारा फिर से 9 जनवरी को बारिश की चेतावनी कई दिन पहले बता दी गई थी लेकिन प्रबंधक द्वारा कोई प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई लेकिन पहले बारिश से सबक न लेते हुए प्रबंधक द्वारा आज भी वही लापरवाही देखने को मिल रही है जिससे धान की बोरिया फिर से पानी में भीगने की स्थिति में है धान कि बोरिया भीगने से इन प्रबंधक को फायदा होना या शासन को नुकसान होना सोचने वाली बात हे
बारिश से बचाने धान की रख रखाव की बात की जाए तो ग्राम हथनीकला के उपार्जन केंद्र में अव्यस्था देखी गई जहां धान की बोरिया जमीन में रखा हे त्रिपाल की बात की जाय तो कुछ ही धान की कट्टी की ढेर में लगा हे बाकी खुले में ही पड़ा हे इस बारे में प्रबंधक से जानकारी लेने की बात की जाए तो वहां से नदारत थे

Related Articles

Back to top button