गंदा पानी हटाने के विवाद में पड़ोसी बना कातिल, चाकुओं से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या – A neighbor became a murderer in a dispute over the removal of dirty water in Baghpat UP | baghpat – News in Hindi


पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले में युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खेकड़ा थाना क्षेत्र में आरोपी ने पड़ोसी की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी.
मामूली विवाद में हुआ कत्ल
हत्या की यह वारदात खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुनहेड़ा गांव में सामने आई है. जहां एक आरोपी ही अपने पड़ोसी का कातिल बन बैठा. मामूली विवाद को लेकर उसने पड़ोसी का कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं हत्यारे ने चाकू से गोंदकर बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या की है. मृतक युवक का नाम जॉनी बताया रहा बताया जा रहा है, जिसकी पड़ोसी कुलदीप ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है.
कुलदीप ने चाकू से किए तीन वारजॉनी की मां ने बताया कि, काम करने के बाद जॉनी घर से बाहर गया था. तभी पहले से ही चाकू लेकर घर के बाहर बैठे कुलदीप ने उस पर चाकू से तीन वार किए हैं. उसके बाद भी कुलदीप की मौत नहीं हुई तो जॉनी ने दोबारा फिर ताबड़तोड़ तीन चार वार किए, इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बागपत एसपी प्रताप गोपेंद्र ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें –
UP में 88 कंपनियों को भूमि आवंटित, 700 करोड़ के निवेश से 9000 को मिलेगा रोजगार
UP-MP बॉर्डर पर 20KM लंबा जाम, वाहनों को प्रवेश न देने पर श्रमिकों का हंगामा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बागपत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 12:59 PM IST