कवर्धा,पोंडी। जीवन यादव। ग्राम पंचायत की कुल आबादी लगभग 3400 के आसपास है पोंडी नेशनल हाईवे पर स्थित एक बहोत बड़ा कस्बा के साथ साथ बहोत बड़ा जंक्सन भी है पोंडी रायपुर बिलासपुर जबलपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर स्थित है पोंडी आस पास के गांवों का केंद्र है यह भारी संख्या में लोगो का आवागमन होता है और बड़ी संख्या में यात्री पहुचते है जिसको देखते हुए लोगों की सुविधाएं के लिए दस वर्ष पूर्व बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी सुलभ शौचालय का न तो एक बार मरम्मत कार्य हुवा है और न ही रंगरोगन हुवा है शौचालय का सफाई कार्य पूरा ठप है शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है गल गया है पाउडर का स्तेमाल बंद हो गया है हाथ धोने के लिए लोंगो को पाउडर नही मिलता साबुन से लोग हाथ धोते है कोरोना संक्रमण का खतरा दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है शौचालय में जाने वाले लोग एक दूसरे के यूज किया हुवा साबुन से हाथ धोते है जबकि शौचलय में जाने वाले लोगों से पूरे पैसा लिया जाता है और सुविधा कुछ भी नहीं दिया जाता जिसके कारण लोगों में आक्रोश भी है
बाइट
ग्राम पंचायत पोंडी के द्वारा सुलभ शौचालय को पेजल एवं बिजली उपलब्ध कराया जाता है बाकी मेंटेनेंस का कार्य शौचलय के द्वारा किया जाता है शशिनन्दकुमार कुर्रे सरपंच पोंडी
आपके द्वारा सुलभ शौचालय की समस्या का जानकारी मिला है शौचलय की जो भी समस्या है उसको बहोत जल्दी सुधार लिया जायेगा *अशवनी सुलभ शौचालय मैनेजमेंट कर्ता पोंडी