कोंडागांव: अधूरा सड़क निर्माण कर भाग खड़ा हुआ ठेकेदार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल वार्ड में कोंडागांव के ही एक ठकेदार द्वारा सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा था । निर्माणरत सड़क गुलाब लॉज से लेकर भागवत चौक तक ही है । जिसमे से आधी सड़क सी सी सड़क है उस पर तो डामरीकरण कर दिया गया लेकिन उसके बाद बची हुई आधी सड़क पुरानी है और लगभग पूरी की पूरी उखड़ चुकी है और उस पर गढ्ढो में ईंट ओर मिट्टी भरी हुई हैं जिस पर बिना उचित मापदंड के ना ही मिट्टी की खुदाई की गई ना ही उस पर जमी हुए धूल को साफ किया गया और उस सड़क पर डामरीकरण किया शुरू कर दिया गया था तब मोहल्ले वासियों ने इसका विरोध किया कि इस प्रकार से अमानक रूप से सड़क निर्माण किया जाएगा तो पूरी की पूरी सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ जाएगी और सही तरीके से सड़क के निर्माण कराने हेतु ठेकेदार को बुलाकर उनसे कहा गया कि इस प्रकार से सड़क का निर्माण न करवाया जाये बल्कि पुरानी उखड़ चुकी सड़क से मिट्टी और मलबा को निकालने के बाद ही डामरीकरण किया जाए । मोहल्ले वासियों द्वारा इस प्रकार का विरोध ठेकेदार को रास नही आया और कार्य को अधूरा छोड़ साजो सामान के साथ वहाँ से चलते बने ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008