छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस एवं ऑटो चालक की सतर्कता ने मासूम बच्चे को 20 मिनट में उनके माँ बाप से मिलाया…

एक परिवार पर उस समय संकट का बादल मंडरा गया जब उन्हें पता चला की उनका पुत्र सिद्धार्थ निषाद 3 वर्ष कही  खेलते – खेलते कही गायब हो गया ! बच्चे के पिता ने तत्काल सुपेला पुलिस को सुचना दी तब सुपेला पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी पर गंभीरता दिखाते हुए पेट्रोलिंग पार्टी को तुरंत जानकारी दी और जानकारी प्राप्त होते ही पेट्रोलिंग पार्टी सुपेला क्षेत्र खोजबीन शुरू की और इस दोरान सुपेला चौक से बच्चे को खोज निकाला, बच्चा रोता हुआ ऑटो चालक को मिला था तब ऑटो चालक ने इस बच्चे को अपने पास सुरक्षीत रखा और सुपेला चौक पर खड़े पुलिस के सुपुर्द किया इस पुरे मामले  पर  ऑटो चालक की भी अहम् भूमिका रही.

इस पर एस एस पी रोहित कुमार झा ने आरक्षको के कार्य एवं ऑटो चालक की तत्परता एवं इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

और जनता से अपील की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करे एवं इस प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचिक करे या थाना  तक पंहुचा दें .

Related Articles

Back to top button