छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ज्वेलरी शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दुकान जलकर हो गई खाक एक कर्मचारी झुलसा,लोगों के सहयोग और फायरे ब्रिगेड के जवानों ने बुझाई आग

भिलाई। लक्ष्मी नगर मार्केट में सिलेंडर फटने से जमकर आग लग गई इसके कारण जगदंबा ज्वेलरी शॉप जलकर खाक हो गई और एक कर्मचारी भी इस आग की चपेट में आने के कारण झुलस गया। जिसे पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के कारण ज्वेलरी दुकान संचालक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

् सुपेला थाना के थानेदार सुरेश ध्रुव ने बताया कि सुपेला क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार दोपहर 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। यहां स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में आभूषण गलाने के लिए एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था। संचाल ने शायद ध्यान नहीं दिया कि सिलेंडर में लीकेज है। इसी दौरान अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर जलता देख संचालक सहित सभी कर्मचारी बाहर भागे।

तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को फोन किया। इससे पहले ही वहां के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। आग पर लोगों ने काफी हद तक काबू पा लिया था तभी वहां एक दमकल वाहन पहुंचा और उसके बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया। आग बुझते तक दुकान पूरी तरह से जल चुके थे।

नाली के पानी से बुझाई गई आग
आग लगने से पूरे मार्केट में भगदड़ सी मच गई। मार्केट के लोगों ने एक जुट होकर बाल्टी में पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया। पानी लाने में देरी होने पर लोगों ने दुकान के सामने से बह रही नाली के ही पानी को बाल्टी में लेकर आग बुझाने लगे।

Related Articles

Back to top button