कोरोना के हालात पर PM मोदी थोड़ी ही देर में करेंगे हाई लेवल मीटिंग PM Modi will hold a high level meeting in a short time on the situation of Corona
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पीएम मोदी की यह अहम बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है.
इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.