खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिरसा गेट से हथखोज जाने वाली गौरव पथ में आवागमन हुआ खतरनाक: Traffic became dangerous in Gaurav Path from Sirsa Gate to handcuffs

लोगों को भारी पडऩे लगा है नवनिर्माण में लेटलतीफी
बड़े बड़े गड्ढों से बारिश का पानी भरन से हो रही है दुर्घटनाएं

भिलाई। सिरसा गेट चौक से लेकर उमदा होते हुए ट्रांस्पोर्ट नगर और हथखोज जाने वाले भिलाई-चरोदा नगर निगम के गौरव पथ में इन दिनों आवाजाही खतरनाक बेहद ही खतरनाक हो गई है। इस सड़क के नवनिर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भरने से बरिश के इस मौसम में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।

ज्ञातव्य हो कि भिलाई-3 के गौरव पथ का नवनिर्माण चल रहा है। इसके लिए 16.19 करोड़ रुपए की निविदा प्रक्रिया साल भर पहले पूरी हो चुकी है। बीते फरवरी महीने में निगम ने निर्माणी एजेंसी को सीमांकन कराते हुए ले आउट प्रदान कर दिया है। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार के चलते गौरव पथ के बनने में अभी लंबा समय लग सकता है। निर्माण कार्य में लेटलतीफी के चलते पहले से ही जर्जर हो चुकी गौरव पथ की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों के चलते बारिश के इस मौसम में इस सड़क से आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है।

गौरतलब रहे कि भिलाई-3 की यह गौरवपथ सिरसा गेट चौक से हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर की आपस में जोड़ता है। हथखोज में अनेक भारी उद्योग लगे हुए हैं। वहां तक जाने वाली भारी वाहन भी इसी सड़क से गुजरती है। नगर पलिका काल में वर्ष 2005 से 2010 के बीच सिरसा गेट चौक से उमदा के बीच गौरव पथ का निर्माण हुआ था। लगभग 5 साल पहले इसका संधारण कराया गया था। इसके बाद बीते वर्ष इसके नवनिर्माण की योजना बनायी गई। लेकिन समय-समय पर जरुरत के मुताबिक संधारण कार्य नहीं होने से सड़क जगह-जगह टूटकर खराब हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज से उमदा के त्रिसंगम चौक के बीच जिला उद्योग केन्द्र की पहल पर औद्योगिक विकास निगम ने अच्छी सड़क का निर्माण कराया है। लेकिन त्रिसंगम चौक से लेकर सिरसा गेट चौक तक नगर निगम के आधिपत्य वाली गौरव पथ की हालत खराब होने से वाहन चालकों को बहुत अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत गौरव पथ के नवनिर्माण पूरा होने पर ही खत्म हो सकती है। लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे अभी राहत मिलने में लंबा समय लग सकता है।

Related Articles

Back to top button