Uncategorized
पुटपुरा के ग्रामीणो ने मिडिल स्कूल को उन्नयन कर हाईस्कूल खोलने की मांग की युवा सरपंच ने बालिका शिक्षा के लिए गांव मे हाईस्कूल को बताया जरूरी काम
जांजगीर –बालिका शिक्षा के लिए गांव मे ही हाईस्कूल खुलवाने के लिए प्रयास कर रहे गांव के युवा सरपंच दशरथ लाल डाहरे ने पुटपुरा गांव मे ही मिडिल स्कूल को उन्नयन कर हाईस्कूल खोलने की मांग शासन प्रशासन से किया है युवा सरपंच दशरथ लाल डाहरे ने बताया की पुटपुरा गांव की बेटीयां शिक्षा के लिए जागरूक है व उत्साहित है लेकिन गांव मे हाईस्कूल नही होने के कारण शिक्षा की मुख्य धारा से जुड नही पा रही है इसका मुख्य कारण गांव से हाइस्कूल की दूरी का है पुटपुरा से खोखरा हाईस्कूल की दूरी पांच किमी की है जिसके कारण बालिका शिक्षा की चाह रखते हुए भी शिक्षा की मुख्य धारा से नही जुड पा रहे है इसके लिए पुटपुरा के सरपंच ने शासन प्रशासन से अगले शिक्षा सत्र के पूर्व मिडिल शाला का उन्नयन कर हाईस्कूल करने की मांग प्रशासन से किया है