*देवरबीजा में शुरू हुआ डोर-टू-डोर कचड़ा कलेक्शन का कार्य, गाँव मे स्वच्छता अभियान को लेकर सक्रिय हुआ स्थानीय प्रशासन*

रिपोर्टर-✍🏻मुदस्सर मोहम्मद
*बेमेतरा:-* जनपद पँचायत बेरला अंतर्गत स्थित ग्राम पँचायत देवरबीजा में इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर गाँव के गलियारों में घूमकर घर-घर कचड़ा सँग्रह का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए बाकायदा स्वच्छताकर्मियों की टीम कूड़ा-करकट को कचरा गाड़ी में एकत्रित कर निस्तारण स्थल तक ले जाया जा रहा है। जिसमे प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए डोर-टू-डोर गीला एवं सूखा कचरा इकट्ठा किया जा रहा है।जिसमे स्थानीय पंचायत प्रशासन की बड़ी भूमिका व भागीदारी देखने को मिल रही है। क्योंकि ग्राम पंचायत के सरपँच सुनीता/नोहर देवांगन की सक्रियता के कारण स्वच्छता अभियान के बारे में ग्रामीणों को अपने स्तर जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत गाँवो को स्वच्छ रखने पंचायतों में प्रतिदिन कचड़ा उठाने एवं निस्तारण का कार्य शासन-प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। जिसके तहत देवरबीजा में इन दिनों स्वच्छताकर्मियों की टीम अपना योगदान दे रही है। जिससे गाँव मे इस अमूल परिवर्तन की तारीफ एवं सराहना भी मिल रही है, क्योंकि इससे पहले गांव में कचरे व अपशिष्ट को लेकर कोई ठोस प्रबन्धन नही किया गया था, किन्तु वर्तमान में स्थानीय प्रशासन की पहल पर गाँव के स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।