छत्तीसगढ़
छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस ने आधे घंटे के भीतर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर – बिलासपुर से एक छात्रा को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आधे घंटे के भीतर लड़की को छुड़ा लिया। इसके साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया है। इसके पहले गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से घर लौट रही छात्रा को कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। छात्रा विश्विद्यालय में बी. कॉम अंतिम वर्ष की में पढ़ती है। घटना कोनी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास का है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया और अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक कि युवक और युवती दोनों ही लॉ के स्टूडेंट हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहार पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन समचारहेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117